स्कूली छात्र परिभ्रमण पर रवाना

प्रतापगंज. पब्लिक उच्च विद्यालय के 57 छात्रों के परिभ्रमण दल को बुधवार को पंसस विजय विराजी व प्रधान शिक्षक डॉ अजय कुमार यादव ने झंडी दिखा कर रवाना किया. प्रधानाध्यापक श्री यादव ने बताया कि वर्ग 10 के छात्रों का यह दल पहले कोसी महासेतु फिर सहरसा स्थित महायोगिनी मेला व वापस में गणपतगंज स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 6:02 PM

प्रतापगंज. पब्लिक उच्च विद्यालय के 57 छात्रों के परिभ्रमण दल को बुधवार को पंसस विजय विराजी व प्रधान शिक्षक डॉ अजय कुमार यादव ने झंडी दिखा कर रवाना किया. प्रधानाध्यापक श्री यादव ने बताया कि वर्ग 10 के छात्रों का यह दल पहले कोसी महासेतु फिर सहरसा स्थित महायोगिनी मेला व वापस में गणपतगंज स्थित विष्णु मंदिर की कलाकृति से अवगत कराया जायेगा. इस मौके पर मो शाहनूर आलम, कृष्ण कुमार, उपेंद्र नारायण चौधरी, डॉ प्रियदर्शी पवन, विनय कुमार सिंह, श्याम सुंदर सिंह, गीता मिश्रा, परिनीति कुमारी, रजीउल्लाह अंसारी, नागेश्वर ठाकुर आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version