23 को सरपंच संघ करेगा विधान सभा घेराव
प्रतिनिधि, सुपौल जिला सरपंच संघ द्वारा विभिन्न मांगों के समर्थन में 23 दिसंबर को मुख्यमंत्री व राज्यपाल के समक्ष प्रदर्शन और विधान सभा का घेराव किया जायेगा. इसमें ग्राम कचहरी के सरपंच, पंच, उप सरपंच, न्याय सचिव व न्याय मित्र हिस्सा लेंगे. उक्त जानकारी जिला सरपंच संघ के संयोजक डॉ अमन कुमार व जिलाध्यक्ष सुकुमारी […]
प्रतिनिधि, सुपौल जिला सरपंच संघ द्वारा विभिन्न मांगों के समर्थन में 23 दिसंबर को मुख्यमंत्री व राज्यपाल के समक्ष प्रदर्शन और विधान सभा का घेराव किया जायेगा. इसमें ग्राम कचहरी के सरपंच, पंच, उप सरपंच, न्याय सचिव व न्याय मित्र हिस्सा लेंगे. उक्त जानकारी जिला सरपंच संघ के संयोजक डॉ अमन कुमार व जिलाध्यक्ष सुकुमारी देवी ने दी है. श्री कुमार ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता को लेकर सात दिसंबर को जिला मुख्यालय स्थित डिग्री महाविद्यालय परिसर में संघ की प्रमंडलीय बैठक होगी. उन्होंने बताया कि हक की लड़ाई ग्राम कचहरी संयुक्त मोरचा के बैनर तले लड़ी जायेगी. प्रमंडलीय बैठक में सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष आमोद कुमार निराला, ग्राम कचहरी संघ के प्रदेश अध्यक्ष तारा कांत राय आदि मौजूद रहेंगे.