12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल के कारण ठप रहा बैंक का काम -काज

व्यवसायी व आम लोगों को हुई परेशानी फोटो- 6कैप्सन- हड़ताल की वजह से बंद पड़ा बैंक व एटीएम प्रतिनिधि, सुपौल यूनाइटेड फोरम के आह्वान पर गुरुवार को जिले के सभी सरकारी बैंक कर्मी हड़ताल पर रहे. हड़ताल के कारण भारतीय स्टेंट बैंक, पीएनबी, सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, यूनाइटेड बैंक […]

व्यवसायी व आम लोगों को हुई परेशानी फोटो- 6कैप्सन- हड़ताल की वजह से बंद पड़ा बैंक व एटीएम प्रतिनिधि, सुपौल यूनाइटेड फोरम के आह्वान पर गुरुवार को जिले के सभी सरकारी बैंक कर्मी हड़ताल पर रहे. हड़ताल के कारण भारतीय स्टेंट बैंक, पीएनबी, सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, यूनाइटेड बैंक सहित अन्य राष्ट्रीयकृत बैंकों का कारोबार ठप रहा. बैंक में काम-काज व लेन-देन बाधित रहने के कारण ग्राहकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. बैंक हड़ताल का सर्वाधिक असर व्यवसायियों पर पड़ा. हड़ताल के दौरान सभी बैंकों के एटीएम भी बंद रहे. नतीजतन आम ग्राहकों को भी आवश्यक कार्यों के लिए पैसे निकालना मुश्किल हो गया. एक अनुमान के मुताबिक बैंक हड़ताल के कारण जिले में करीब 100 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है. अधिकारी संघ के सहायक क्षेत्रीय सचिव भूपेंद्र कुमार व कर्मचारी संघ के सहायक महासचिव सदानंद दास ने बताया कि नवंबर 2012 से लंबित वेतन समझौता नहीं लागू करने व आइबीए द्वारा टाल मटोल का रवैया अख्तियार करने के कारण बाध्य होकर बैंक अधिकारी संघ व कर्मचारी संघ को हड़ताल का निर्णय लेना पड़ा. संघ के अधिकारियों ने हड़ताल की वजह से ग्राहकों को होने वाली परेशानी के लिए खेद भी व्यक्त किया. हड़ताल के दौरान संघ द्वारा अन्य निजी बैंक व उसके एटीएम को भी बंद कराया गया. इस मौके पर बैंक कर्मी विनोद कुमार, एपी सिंह, एके भारती, शाखा प्रबंधक (परसरमा) नसीब लाल मंडल, जितेंद्र प्रसाद, प्रवीण चंद्र पाठक, आरके समेयार, भावना, विजेंद्र, अभिषेक, मुर्मुर, मनोज, प्रवीण आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें