आंगनबाड़ी भवन निर्माण पर ग्रामीणों ने लगायी रोक
किसनपुर. किसनपुर दक्षिण पंचायत में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 74 के भवन निर्माण पर पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों ने रोक लगा दी है. ग्रामीणों का कहना है कि केंद्र पूर्व से जहां संचालित है, वहीं भवन निर्माण भी होना चाहिए. स्थानीय लोग जमीन दान करने के लिए भी तैयार हैं, लेकिन मुखिया के प्रभाव में […]
किसनपुर. किसनपुर दक्षिण पंचायत में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 74 के भवन निर्माण पर पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों ने रोक लगा दी है. ग्रामीणों का कहना है कि केंद्र पूर्व से जहां संचालित है, वहीं भवन निर्माण भी होना चाहिए. स्थानीय लोग जमीन दान करने के लिए भी तैयार हैं, लेकिन मुखिया के प्रभाव में आकर पंचायत सचिव द्वारा भवन निर्माण पोषक क्षेत्र के बाहर कराया जा रहा है. इस वजह से पोषक क्षेत्र के बच्चे को परेशानी होगी. इस बाबत सीडीपीओ को भी आवेदन दिया गया है. आवेदन में कहा गया है कि अगर भवन का निर्माण गांव के मध्य भाग में नहीं कराया गया तो आंदोलन किया जायेगा. आवेदन पर हस्ताक्षर करने वालों में वार्ड अध्यक्ष देवेंद्र पासवान, बबलू पासवान, अरुण पासवान, किरण देवी, देव नारायण मंडल आदि शामिल हैं.