लूटपाट कर रहे अपराधियों को ग्रामीणों ने दबोचा, कट्टा बरामद
फोटो-9कैप्सन-बरामद हथियार के साथ गिरफ्तार अपराधी. प्रतिनिधि, छातापुरबुधवार की संध्या बाइक सवार दो अपराधियों को सिद्दकी व अमर चौक के बीच एसएच 91 पर अपराध को अंजाम देने के दौरान ग्रामीणों ने धर दबोचा, जबकि एक भागने में सफल रहा. इसी बीच झखाड़ढ़ के सरपंच मो फारुख ने घटना स्थल पर पहुंच कर एक लुटेरे […]
फोटो-9कैप्सन-बरामद हथियार के साथ गिरफ्तार अपराधी. प्रतिनिधि, छातापुरबुधवार की संध्या बाइक सवार दो अपराधियों को सिद्दकी व अमर चौक के बीच एसएच 91 पर अपराध को अंजाम देने के दौरान ग्रामीणों ने धर दबोचा, जबकि एक भागने में सफल रहा. इसी बीच झखाड़ढ़ के सरपंच मो फारुख ने घटना स्थल पर पहुंच कर एक लुटेरे को साथ ले गये. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस को एक अपराधी हाथ लगा. पुलिस के कब्जे में आया मो शकील नरपतंगज थाना क्षेत्र के गोखलापुर गांव का निवासी है. अपराधियों ने बुधवार की शम फेरी व्यवसायी मो रहमतुल्लाह से 3550 रुपये नकदी व मोबाइल छीन लिया. इस दौरान अपराधियों ने उसके साथ मारपीट भी की. शोर मचाने पर रास्ते से गुजर रहे लोगों ने अपराधियों को पकड़ लिया. इसके बाद का सारा घटना क्रम संदेहास्पद और नाटकीय है. घटना में प्रयुक्त कट्टा व बाइक की बरामदगी के लिए पुलिस हरकत में आयी तो सरपंच मो फारूख ने कट्टा व दो कारतूस के साथ थाना पहुंचा, जबकि पुअनि कृष्ण मुरारी प्रसाद ने अपराधियों की बाइक भी देर रात सरपंच की मदद से ही बरामद किया. पुलिस ने मामले को लेकर थाना कांड संख्या 291/14 दर्ज कर गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस बाबत थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि घटना को लेकर कई बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है और अपराधियों के सरंक्षण कर्ताओं की भी खोज की जा रही है. फरार दो अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.