टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज
फोटो-2कैप्सन- उदघाटन करते अतिथि जदिया. उच्च विद्यालय जदिया मैदान में युवा क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन शुक्रवार को त्रिवेणीगंज एसडीओ डॉ मनोज कुमार झा व एसडीपीओ चंद्रशेखर विद्यार्थी ने किया. उदघाटन समारोह को संबोधित करते एसडीओ श्री झा ने कहा की पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है. खेल से […]
फोटो-2कैप्सन- उदघाटन करते अतिथि जदिया. उच्च विद्यालय जदिया मैदान में युवा क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन शुक्रवार को त्रिवेणीगंज एसडीओ डॉ मनोज कुमार झा व एसडीपीओ चंद्रशेखर विद्यार्थी ने किया. उदघाटन समारोह को संबोधित करते एसडीओ श्री झा ने कहा की पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है. खेल से हमें अनुशासन की सीख मिलती है, जो हमारे जीवन के लिए बड़ा ही महत्वपूर्ण है. वहीं एसडीपीओ श्री विद्यार्थी ने कहा कि खेल में हार-जीत लगी रहती है, कोई एक टीम ही जीतेगा लेकिन जो हार कर भी प्रयास करता रहता है उसे जीत अवश्य मिलती है. उन्होंने खिलाडि़यों को खेल भावना से खेलने की भी नसीहत दी. इस मौके पर पूर्व जिप सदस्य श्याम यादव, जदयू व्यवसायी प्रकोष्ठ के जिला सचिव संजय कुमार अग्रवाल, जदयू नेता मनोज कुमार मुन्ना, भाजपा मंडल महामंत्री भूषण दिवाकर, सुभाष सिंह, कांग्रेस नेता लाल झा, प्रधानाध्यापक नारायण मिश्र आदि मौजूद थे.