सहरसा ने वीरपुर को हराया
जदिया. उच्च विद्यालय जदिया के मैदान में युवा क्रिकेट क्लब जदिया द्वारा आयोजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन मैच सहरसा बनाम वीरपुर के बीच खेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सहरसा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाये. जवाब में उतरी वीरपुर की टीम […]
जदिया. उच्च विद्यालय जदिया के मैदान में युवा क्रिकेट क्लब जदिया द्वारा आयोजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन मैच सहरसा बनाम वीरपुर के बीच खेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सहरसा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाये. जवाब में उतरी वीरपुर की टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 120 रन ही बना पाये. इस तरह सहरसा की टीम पांच रनों से विजयी हुई. इस मैच में सहरसा के खिलाड़ी रितेश को मैन ऑफ दि मैच से नवाजा गया. निर्णायक की भूमिका जयकृष्ण व चंदन ने निभायी.