डाटा ऑपरेटर नियुक्ति की जांच की मांग
प्रतिनिधि, सुपौलजिला अंतर्गत विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में डाटा इंट्री ऑपरेटरों की नियुक्ति में धांधली का आरोप लगाते सांसद प्रतिनिधि सह नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार जैन ने इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. उन्होंने इस बाबत डीएम को दिये आवेदन में कहा है कि आर्यभट्ट कंप्यूटर्स पटना के निदेशक के […]
प्रतिनिधि, सुपौलजिला अंतर्गत विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में डाटा इंट्री ऑपरेटरों की नियुक्ति में धांधली का आरोप लगाते सांसद प्रतिनिधि सह नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार जैन ने इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. उन्होंने इस बाबत डीएम को दिये आवेदन में कहा है कि आर्यभट्ट कंप्यूटर्स पटना के निदेशक के पत्रांक 23 दिनांक 22 नवंबर 2014 के द्वारा जिले के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 11 डाटा इंट्री ऑपरेटरों की नियुक्ति की गयी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि नियुक्ति में अवैध उगाही की गयी है. नियुक्ति के लिए दैनिक समाचार पत्रों में विज्ञापन भी प्रकाशित नहीं किया गया. नियमों की अनदेखी की गयी व आरक्षण रोस्टर का अनुपालन भी नहीं किया गया. उन्होंने नियुक्ति पर तत्काल रोक लगाते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.