चिकित्सा सेवा ठप रहने से मरीज रहे परेशान
फोटो -07केप्सन- अस्पताल परिसर में परेशान मरीज व परिजन प्रतिनिधि, सुपौलशुक्रवार की देर शाम मरीज के परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार किया था. इसके विरोध में शनिवार को चिकित्सा सेवा ठप रही. इसके कारण सदर अस्पताल आये मरीज व परिजनों को कठिनाई का सामना करना पड़ा. शनिवार की सुबह सात बजे […]
फोटो -07केप्सन- अस्पताल परिसर में परेशान मरीज व परिजन प्रतिनिधि, सुपौलशुक्रवार की देर शाम मरीज के परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार किया था. इसके विरोध में शनिवार को चिकित्सा सेवा ठप रही. इसके कारण सदर अस्पताल आये मरीज व परिजनों को कठिनाई का सामना करना पड़ा. शनिवार की सुबह सात बजे से ही मरीज व उनके परिजन सदर अस्पताल पहुंचने लगे थे. नौ बजे तक निबंधन कार्यालय सहित अन्य विभागों में ताला लटके रहने के बावजूद मरीज अस्पताल परिसर में चक्कर लगाते रहे. हालांकि उन्हें बाद में मायूसी ही हाथ लगी. ड्यूटी से अलग रहे चिकित्सकों ने आपातकालीन सेवा व प्रसव कक्ष को चालू रखा, जिससे कुछ हद तक मरीजों को राहत मिली. वहीं अन्य मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. किसनपुर प्रखंड के दुबियाही पंचायत अंतर्गत दिघिया निवासी पन्ना लाल ठाकुर ने बताया कि सर्दी-खांसी से परेशान रहने के कारण वे सदर अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन चिकित्सक नहीं रहने के कारण न तो उनका उपचार हो पाया और न ही दवा मिल सकी. निर्मली प्रखंड के मझारी निवासी विद्या देवी सांढ़ के हमले से जख्मी होकर अस्पताल पहुंची थी, उन्हें भी निराश हो कर वापस लौटना पड़ा. इसी प्रकार वार्ड नंबर 09 निवासी गुडि़या खातून, रिजवाना परवीण, साहिदा खातून, वार्ड नंबर दो की रेखा देवी, अशोक कुमार, बंटी कुमार, किशन कुमार आदि ने चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार के मामले की निंदा की. कहा कि इसका खामियाजा आम मरीजों को भुगतना पड़ता है.