सांसद ने दिया समस्याओं के निदान का आश्वासन
फोटो-4कैप्सन- संबोधित करते सांसदकुनौली. कमलपुर स्थित पंचायत भवन परिसर में स्थानीय सांसद रंजीत रंजन ने जन-संपर्क अभियान के तहत जन सभा को संबोधित किया. इस मौके पर सांसद श्रीमती रंजन ने कहा कि सार्वजनिक समस्याओं को दूर करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है. विशेष रूप से गरीबों व किसानों के विकास के लिए कार्य किये […]
फोटो-4कैप्सन- संबोधित करते सांसदकुनौली. कमलपुर स्थित पंचायत भवन परिसर में स्थानीय सांसद रंजीत रंजन ने जन-संपर्क अभियान के तहत जन सभा को संबोधित किया. इस मौके पर सांसद श्रीमती रंजन ने कहा कि सार्वजनिक समस्याओं को दूर करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है. विशेष रूप से गरीबों व किसानों के विकास के लिए कार्य किये जा रहे हैं. उन्होंने लोगों से नशा पान से दूर रहने का आह्वान किया. इससे पूर्व वक्ताओं ने सांसद को स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया. सांसद ने समस्याओं के शीघ्र निदान के लिए ठोस पहल का भरोसा दिलाया. इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो विमल यादव, सूर्य नारायण मेहता, सूर्य नारायण यादव, सकिल अहमद, रामलखन प्रसाद यादव, बद्री यादव, रवींद्र कामत, गंगा प्रसाद साह, महेश कुमार यादव, विजय कुमार यादव, अमर झा आदि उपस्थित थे.