शुभकामना कप : भागलपुर को हरा फाइनल में पहुंची सुपौल
फोटो-12कैप्सन- बल्लेबाजी करती सुपौल की टीम प्रतिनिधि, सुपौलसदर प्रखंड अंतर्गत परसरमा स्थित क्रीड़ा मैदान में आयोजित शुभकामना कप अंतरजिला क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में मंगलवार को सुपौल ने भागलपुर को 33 रन से पराजित कर दिया. इसके साथ ही सुपौल फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन गयी. खराब मौसम के कारण 25 […]
फोटो-12कैप्सन- बल्लेबाजी करती सुपौल की टीम प्रतिनिधि, सुपौलसदर प्रखंड अंतर्गत परसरमा स्थित क्रीड़ा मैदान में आयोजित शुभकामना कप अंतरजिला क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में मंगलवार को सुपौल ने भागलपुर को 33 रन से पराजित कर दिया. इसके साथ ही सुपौल फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन गयी. खराब मौसम के कारण 25 ओवर के निर्धारित इस मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपौल ने 208 रनों का स्कोर खड़ा किया. जिसमें बल्लेबाज असफान खान ने 89 व निशांत कुमार ने 67 रनों का योगदान दिया. हालांकि मैच के शुरुआत में भागलपुर के गेंदबाज महताब मेहंदी ने एक ओवर में तीन विकेट लेकर सुपौल टीम के स्थिति नाजुक कर दी, लेकिन बल्लेबाज असफान व निशांत की जोड़ी ने 150 रनों की साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्थिति में ला दिया. भागलपुर के गेंदबाज मेहताब ने चार ओवर में 15 रन देकर चार, विकास ने 39 रन देकर दो व राहुल ने 47 रन देकर दो विकेट हासिल किये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भागलपुर की टीम निर्धारित ओवर में सात विकेट खोकर महज 175 रन ही बना पायी. जिसमें बल्लेबाज अभिषेक ने 51, विकास ने 32 व सुप्रियो ने 23 रनों का योगदान दिया. सुपौल के गेंदबाज महबूब आलम ने 30 रन देकर दो, प्रिंस ने 29 रन देकर दो और गिरिधर ने 39 रन देकर दो विकेट प्राप्त किये. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुपौल के बल्लेबाज असफान को दिया गया. मैच के दौरान निर्णायक मुकेश सिंह व सुरेंद्र सिंह, स्कोरर भवेश कुमार व उद्घोषक रौशन कुमार सिंह मौजूद थे. संयोजक रिंकू शेखावत ने बताया कि ग्रुप बी का मुकाबला गुरुवार से प्रारंभ होगा.