वास्तविक दोषियों को नहीं मिली सजा: विजय

फोटो-13केप्सन- विजय कुमार मिश्र का फाइल फोटोवीरपुर. 39 वर्ष पुराने बहुचर्चित ललित नारायण मिश्र हत्या कांड में चार आरोपियों को न्यायालय द्वारा दोषी ठहराये जाने पर स्व मिश्र के पुत्र विधान पार्षद विजय कुमार मिश्र ने असंतोष जाहिर किया है. प्रभात खबर से दूरभाष पर बातचीत में श्री मिश्र ने कहा कि वास्तविक दोषियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 7:02 PM

फोटो-13केप्सन- विजय कुमार मिश्र का फाइल फोटोवीरपुर. 39 वर्ष पुराने बहुचर्चित ललित नारायण मिश्र हत्या कांड में चार आरोपियों को न्यायालय द्वारा दोषी ठहराये जाने पर स्व मिश्र के पुत्र विधान पार्षद विजय कुमार मिश्र ने असंतोष जाहिर किया है. प्रभात खबर से दूरभाष पर बातचीत में श्री मिश्र ने कहा कि वास्तविक दोषियों को सजा नहीं मिली है. जिन अवधूतों को आरोपी बनाया गया है, उन से इत्तफाक नहीं रखता. मैंने केंद्र सरकार से मामले की फिर से जांच कराने का आग्रह किया है. कहा कि जब भी न्याय में विलंब होता है, अक्सर निर्दोष ही फंसते हैं. वहीं स्व ललित बाबू के भतीजे प्रवीण कुमार मिश्र ने कहा कि 39 वर्ष बाद आये फैसले से हम सभी परिजन असहमत हैं. ऐसा लगता है कि इस केस की जांच की दिशा हीं आरंभिक काल से ही बदल दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version