सेमी फाइनल में सिंहेश्वर ने छातापुर को हराया
फोटो-11केप्सन-शॉट लगाते खिलाड़ीजदिया. उच्च विद्यालय, जदिया के मैदान में युवा क्रिकेट क्लब जदिया द्वारा आयोजित टी -20 क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमी फाइनल मैच मंगलवार को सिंहेश्वर व छातापुर के बीच खेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिंहेश्वर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 150 रन […]
फोटो-11केप्सन-शॉट लगाते खिलाड़ीजदिया. उच्च विद्यालय, जदिया के मैदान में युवा क्रिकेट क्लब जदिया द्वारा आयोजित टी -20 क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमी फाइनल मैच मंगलवार को सिंहेश्वर व छातापुर के बीच खेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिंहेश्वर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाये व छातापुर को जीत के लिए 151 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में उतरी छातापुर की टीम 19 ओवर में 104 रनों पर ऑल आउट हो गयी. इस तरह सिंहेश्वर की टीम 46 रनों से विजयी घोषित हुई. सिंहेश्वर टीम के खिलाड़ी नीरज को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. नीरज ने 39 रन बनाने के साथ- साथ दो विकेट भी चटकाये. इस मैच में निर्णायक की भूमिका जयकृष्ण व चंदन ने निभायी. वही कमेंटेटर के रूप में संतोष व बबलू ने अपनी जिमेदारी का निर्वाहन किया. हालांकि घने कोहरे के कारण बल्लेबाजों को परेशानी का सामना करना पड़ा, जबकि खेल प्रेमी कड़ाके की ठंड में भी खेल का आनंद उठाते रहे .