जनवरी से चालू हो सकती है एयर टेल की थ्री जी सेवा
छातापुर. प्रखंड क्षेत्र में अब तक मोबाइल की थ्री जी नेटवर्क सेवा चालू नहीं होने से नेट यूजरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. टू जी सेवा की धीमी रफ्तार रहने के कारण इंटरनेट का प्रयोग उपभोक्ताओं के लिए दुखदायी साबित हो रहा है. मालूम हो कि प्रतापगंज, नरपतगंज, जदिया आदि क्षेत्रों में […]
छातापुर. प्रखंड क्षेत्र में अब तक मोबाइल की थ्री जी नेटवर्क सेवा चालू नहीं होने से नेट यूजरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. टू जी सेवा की धीमी रफ्तार रहने के कारण इंटरनेट का प्रयोग उपभोक्ताओं के लिए दुखदायी साबित हो रहा है. मालूम हो कि प्रतापगंज, नरपतगंज, जदिया आदि क्षेत्रों में महीनों पूर्व थ्री जी सेवा चालू हो गयी है, लेकिन प्रखंड में थ्री जी सेवा आरंभ नहीं होने से उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है. हालांकि थ्री जी सेवा के लिए उपभोक्ताओं को अपेक्षाकृत अधिक पैसे खर्च करने होंगे. बावजूद उपभोक्ता इसको लेकर आशान्वित हैं. विशेष रूप से सोशल मीडिया के प्रति लोगों के बढ़ते क्रेज के मद्देनजर टू जी सेवा फिट बैठती नजर नहीं आ रही है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मुख्यालय बाजार निवासी किशोर, राजीव रंजन, दीपक बख्शी, सुजीत कुमार, रतन कुमार, रमन कुमार, राकेश कुमार आदि के अनुसार सोशल मीडिया के उपयोग में हो रही परेशानी को देखते हुए थ्री जी नेटवर्क की आवश्यकता है. इस बाबत एयर टेल के टीएम अभिषेक राणा ने बताया कि थ्री जी सेवा बहाल करने को लेकर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, जनवरी माह तक सेवा चालू होने की उम्मीद है.