विज्ञान प्रौद्योगिकी मेला का आयोजन 13 से
सुपौल. भारत सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग, राष्ट्रीय विज्ञान व प्रौद्योगिकी संचार परिषद व राइटस कलेक्टिव के संयुक्त तत्वावधान में सदर प्रखंड के सुखपुर उच्च विद्यालय परिसर में 13 दिसंबर से चार दिवसीय विज्ञान मेला का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी मेला के संयोजक भगवान जी पाठक ने दी. उन्हांेने बताया कि 16 दिसंबर […]
सुपौल. भारत सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग, राष्ट्रीय विज्ञान व प्रौद्योगिकी संचार परिषद व राइटस कलेक्टिव के संयुक्त तत्वावधान में सदर प्रखंड के सुखपुर उच्च विद्यालय परिसर में 13 दिसंबर से चार दिवसीय विज्ञान मेला का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी मेला के संयोजक भगवान जी पाठक ने दी. उन्हांेने बताया कि 16 दिसंबर तक मेला का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि मेला में खेल-खेल में विज्ञान, वैज्ञानिकों से जुड़ी पोस्टर प्रदर्शनी, अलौकिक चमत्कार व उसकी वैज्ञानिक व्याख्या, कठपुतली प्रदर्शन, विज्ञान पर केंद्रित फिल्मों का प्रदर्शन, नाट्य मंचन, जल कृषि, खाद्य पदार्थों की जांच के अलावा चित्रकला, नारा लेखन, परियोजना प्रदर्शन आदि प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा. प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले प्रतिभागियों को मेला के अंतिम दिन पुरस्कृत किया जायेगा.