राघोपुर प्रखंड में हुआ कॉम सर्विस सेंटर आरंभ
सिमराही. प्रखंड कार्यालय भवन में गुरुवार को निर्मली एसडीओ सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने कॉमन सर्विस सेंटर का उदघाटन किया. इस मौके पर एसडीओ श्री सिंह ने कहा की जिले का यह पहला प्रखंड है, जहां कॉमन सर्विस सेंटर आरंभ हुआ है. उन्होंने कहा कि मतदाता फोटो पहचान पत्र समेत कई अन्य […]
सिमराही. प्रखंड कार्यालय भवन में गुरुवार को निर्मली एसडीओ सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने कॉमन सर्विस सेंटर का उदघाटन किया. इस मौके पर एसडीओ श्री सिंह ने कहा की जिले का यह पहला प्रखंड है, जहां कॉमन सर्विस सेंटर आरंभ हुआ है. उन्होंने कहा कि मतदाता फोटो पहचान पत्र समेत कई अन्य सुविधाओं के लिए लोगों को अब भटकना नहीं पड़ेगा. कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से लोग अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ और हटा सकते हैं. इसके अलावा रंगीन मतदाता पहचान पत्र का भी यहां निर्माण होगा. एसडीओ ने कर्मियों को निर्देश दिया की निर्धारित शुल्क कि सूची सूचना पट्ट पर चिपकावें एवं शुल्क की रसीद भी लोगों को दें. मौके पर राघोपुर बीडीओ मनोज कुमार, सीओ श्याम किशोर यादव,संचालक आशुतोष झा, विजय ठाकुर आदि मौजूद थे.