अक्षर मेला का हुआ शुभारंभ
पिपरा. प्रखंड में 11 से 20 दिसंबर तक अक्षर मेला का आयोजन किया गया है जो जारी है. राजपुर संकुल में अक्षर मेला का उद्घाटन गुरुवार को मुखिया वीरेंद्र पासवान ने किया. मेला में नव साक्षरों को अंक खेल, अक्षर खेल, कबाड़ से जुगाड़ आदि को विस्तार पूर्वक बताया गया. इस अवसर पर संकुल समन्वयक […]
पिपरा. प्रखंड में 11 से 20 दिसंबर तक अक्षर मेला का आयोजन किया गया है जो जारी है. राजपुर संकुल में अक्षर मेला का उद्घाटन गुरुवार को मुखिया वीरेंद्र पासवान ने किया. मेला में नव साक्षरों को अंक खेल, अक्षर खेल, कबाड़ से जुगाड़ आदि को विस्तार पूर्वक बताया गया. इस अवसर पर संकुल समन्वयक श्रवण कुमार, लेखा समन्वयक हंस राज बच्चन, केआरपी सुलोचना देवी, प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक प्रभाष राम, अरुण कुमार, अनीष, इरफान, उपेंद्र , विनोद, राजेश आदि मौजूद थे.