स्वचालित यंत्र से दुध जांच शुरू
सुपौल. बकौर दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड में स्वचालित यंत्र से दूध जांच की शुरुआत गुरुवार से हुई. इसी आधार पर दूध का मूल्य निर्धारित किया जाता है. इस मौके पर कई दूध उत्पादकों की दूध जांच कर मूल्य तय किया गया. इस मौके पर पर्यवेक्षक नागेंद्र राय, कृष्णा नंद कुमार, गणपत यादव, विद्यानंद यादव, […]
सुपौल. बकौर दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड में स्वचालित यंत्र से दूध जांच की शुरुआत गुरुवार से हुई. इसी आधार पर दूध का मूल्य निर्धारित किया जाता है. इस मौके पर कई दूध उत्पादकों की दूध जांच कर मूल्य तय किया गया. इस मौके पर पर्यवेक्षक नागेंद्र राय, कृष्णा नंद कुमार, गणपत यादव, विद्यानंद यादव, सुशील कुमार, मनोज कुमार, जय प्रकाश यादव, शिवेंद्र झा, घनश्याम मंडल, सुरेश कुमार आदि मौजूद थे.