दुर्घटना में एक जख्मी

फोटो-8केप्सन- क्षतिग्रस्त वाहन छातापुर. पटना से छातापुर लौट रहे स्कार्पियो शनिवार के अहले सुबह छातापुर थाना क्षेत्र के डहरिया स्थित एसएच 91 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना में स्कार्पियों सवार मुस्कान एचपी गैस डहरिया के प्रोपराइटर पवन कुमार हजारी जख्मी हो गये. जेसीबी के सहयोग से स्कार्पियो को बाहर निकाला गया. घटना में वाहन चालक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 7:02 PM

फोटो-8केप्सन- क्षतिग्रस्त वाहन छातापुर. पटना से छातापुर लौट रहे स्कार्पियो शनिवार के अहले सुबह छातापुर थाना क्षेत्र के डहरिया स्थित एसएच 91 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना में स्कार्पियों सवार मुस्कान एचपी गैस डहरिया के प्रोपराइटर पवन कुमार हजारी जख्मी हो गये. जेसीबी के सहयोग से स्कार्पियो को बाहर निकाला गया. घटना में वाहन चालक को भी मामूली रूप से चोट आयी है. घायलों का उपचार पीएचसी में कराया गया.

Next Article

Exit mobile version