दो वाहन की टक्कर, एक जख्मी
सरायगढ़ (सुपौल). एनएच 57 पथ पर टॉल प्लाजा के समीप शनिवार को दो वाहनों में हुई टक्कर में एक व्यक्ति जख्मी हो गया, जिसका स्थानीय पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार गिट्टी लदा हाइवा वाहन संख्या बीआर 11 टी/ 6750 व हाइवा संख्या बीआर11 यू / […]
सरायगढ़ (सुपौल). एनएच 57 पथ पर टॉल प्लाजा के समीप शनिवार को दो वाहनों में हुई टक्कर में एक व्यक्ति जख्मी हो गया, जिसका स्थानीय पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार गिट्टी लदा हाइवा वाहन संख्या बीआर 11 टी/ 6750 व हाइवा संख्या बीआर11 यू / 6750 पूर्णिया से दरभंगा की ओर जा रही थी. इसी बीच अगली गाड़ी के अचानक ब्रेक लगाये जाने से दूसरी गाड़ी उससे टकरा गयी. दुर्घटना में चालक राजेश कुमार सिंह जख्मी हो गया. वहीं हाइवा भी क्षतिग्रस्त हो गयी.