राज्य सरकार चहुमुंखी विकास के लिए संकल्पित : अमला

फोटो-8केप्सन-शिलान्यास करते विधायक व अन्य प्रतिनिधि, राघोपुरबिहार सरकार चहुमंुखी विकास के लिए कृत संकल्पित है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी आवागमन की सुविधा के लिये सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. जन सुविधाओं से जुड़े काम मेरी प्राथमिकता में शामिल है. त्रिवेणीगंज की विधायक अमला सरदार ने प्रतापगंज प्रखंड के श्रीपुर पंचायत स्थित सितुहर गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 7:02 PM

फोटो-8केप्सन-शिलान्यास करते विधायक व अन्य प्रतिनिधि, राघोपुरबिहार सरकार चहुमंुखी विकास के लिए कृत संकल्पित है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी आवागमन की सुविधा के लिये सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. जन सुविधाओं से जुड़े काम मेरी प्राथमिकता में शामिल है. त्रिवेणीगंज की विधायक अमला सरदार ने प्रतापगंज प्रखंड के श्रीपुर पंचायत स्थित सितुहर गांव में शुक्रवार को पीसीसी सड़क एवं रंगमंच के शिलान्यास के दौरान उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि विधायक निधि से विकास कार्य में समस्त विधान सभा क्षेत्र का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. विधायक श्रीमती सरदार ने कहा कि वित्तीय वर्ष में भी कई योजनाओं का शुभारंभ किया जायेगा. योजनाओं के चयन में जनहित को प्राथमिकता दी जायेगी. स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल सुपौल के कार्यपालक अभियंता श्याम सुंदर पंडित ने बताया कि 14 लाख 60 हजार की लागत से 24 सौ फीट लंबी पीसीसी सड़क का निर्माण कराया जायेगा. सेवानिवृत्त इंजीनियर वेदानंद झा की अध्यक्षता में आयोजित सभा को जिप सदस्य महेंद्र तांती, एसएन मिश्र, जदयू प्रखंड अध्यक्ष बिदुर नारायण सिंह, श्रीपुर मुखिया उपेंद्र सरदार, गोरी शंकर झा, सचिंद्र नाथ मिश्र , प्रवीण कुमार मिश्र आदि ने संबोधित किया. इस अवसर पर अवधेश झा, सुभाष चंद्र झा, लक्ष्मी नारायण सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version