जिला स्तरीय कबड्डी टीम का हुआ गठन
फोटो-03कैप्सन- चयनित खिलाड़ीप्रतिनिधि, सुपौल जिला स्तरीय कबड्डी टीम के गठन को लेकर जिला कबड्डी संघ द्वारा रविवार को स्थानीय गांधी मैदान में एक दिवसीय चयन शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के दौरान प्रतियोगिता के आधार पर जिला स्तरीय टीम का गठन किया गया. संघ के जिलाध्यक्ष डीएन सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले […]
फोटो-03कैप्सन- चयनित खिलाड़ीप्रतिनिधि, सुपौल जिला स्तरीय कबड्डी टीम के गठन को लेकर जिला कबड्डी संघ द्वारा रविवार को स्थानीय गांधी मैदान में एक दिवसीय चयन शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के दौरान प्रतियोगिता के आधार पर जिला स्तरीय टीम का गठन किया गया. संघ के जिलाध्यक्ष डीएन सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न हिस्सों से पांच टीमों ने भाग लिया. जिसके आधार पर 12 सदस्यीय जिला टीम का गठन किया गया. अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि चयनित जिला स्तरीय कबड्डी टीम 19 से 21 दिसंबर तक भागलपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी. उन्होंने कहा कि उक्त राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिले की टीम 18 दिसंबर को भागलपुर के लिए रवाना होगी. टीम में मो मुस्तकीम कप्तान व रौशन कुमार उप कप्तान होंगे, जबकि नीतीश कुमार, मो अरशद, मो अशरफ, मुकेश कुमार, विनोद कुमार, मिथिलेश कुमार, मो इरफान, मो आदम व मो हसीबउल्लाह को टीम में शामिल किया गया है. खिलाडि़यों के चयन में रेफरी मो एनायत व संदीप कुमार का अहम योगदान रहा. इस मौके पर राज्य कबड्डी संघ के प्रतिनिधि अवधेश कुमार सिंह, जिला फुटबॉल संघ के सचिव सुमन कुमार सिंह, कौशल किशोर तिवारी, मैथ्यू एन देव, राज कपुर आदि मौजूद थे.