ललित बाबू हत्याकांड के पुनर्जांच की मांग को लेकर गोष्ठी का आयोजन

फोटो-09केप्सन- संबोधित करते विधायक व उपस्थित लोगवीरपुर. पूर्व रेलमंत्री स्व ललित नारायण मिश्र हत्याकांड में आये अदालती फैसले पर पुनर्विचार की मांग को लेकर स्थानीय कोसी क्लब में सोमवार को न्यायादेश पुनर्विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. प्रो डी झा की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते विधायक नीरज कुमार बबलू ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 7:02 PM

फोटो-09केप्सन- संबोधित करते विधायक व उपस्थित लोगवीरपुर. पूर्व रेलमंत्री स्व ललित नारायण मिश्र हत्याकांड में आये अदालती फैसले पर पुनर्विचार की मांग को लेकर स्थानीय कोसी क्लब में सोमवार को न्यायादेश पुनर्विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. प्रो डी झा की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते विधायक नीरज कुमार बबलू ने कहा कि महान व्यक्तित्व के धनी ललित बाबू न सिर्फ मिथिला व कोसी बल्कि पूरे राज्य व देश के लिए विकास पुरुष थे. पार्टी में लगातार उनका बढ़ता राजनीतिक कद कई अन्य राजनेताओं को खटक रहा था. उन्होंने कहा कि ललित बाबू की हत्या देश में घटित प्रमुख राजनीतिक हत्याकांडों में से एक है. उन्होंने हत्याकांड की जांच पर असंतोष व्यक्त करते कहा कि जांच एजेंसी की रिपोर्ट से ललित बाबू के पुत्र व परिजन भी इत्तफाक नहीं रखते. उन्होंने सरकार से तत्कालीन मैथ्यू कमीशन की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की. कोसी की जनता मामले का ईमानदारीपूर्वक उद्भेदन चाहती है. साथ ही ललित बाबू के असली हत्यारों के नाम उजागर करने की मांग करती है. मौके पर वक्ताओं ने उक्त हत्याकांड के पुनर्जांच की मांग की. वहीं बम विस्फोट के बाद समस्तीपुर से दानापुर ट्रेन पहुंचने में आठ घंटे का समय लगने, भारत सरकार के कैबिनेट स्तर के मंत्री को आपातकालीन स्थिति में हेलीकॉप्टर की सुविधा नहीं उपलब्ध कराने जैसे मामलों को भी गोष्ठी में उठाया. इस मौके पर देव नारायण खेड़वार, डॉ बीके सिंह, मो मोहिउद्दीन, गोपाल आचार्य राघवेंद्र झा राघव, सुलताना प्रवीण, प्रताप कुमार सिन्हा, पुष्पेंद्र कुमार, बालेश्वर सिंह, प्रो शिवाकांत मिश्र, श्रीलाल गोठिया आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version