मुफ्त में मुर्गा नहीं दिया तो पीट कर किया अधमरा

फोटो-14कैप्सन- जख्मी लोग प्रतिनिधि, सुपौल जिला मुख्यालय स्थित गजना चौक पर रविवार को आपराधिक प्रवृत्ति के दबंगों ने एक मुर्गा विक्रेता पर कहर बर पाया. दबंगों ने पूर्व की तरह रविवार को मुर्गा विक्रेता कार्तिक चौधरी से मुफ्त में मुर्गा मांगा. बकाया पैसे की मांग करने और फिर मुफ्त में मुर्गा देने से इनकार करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 7:02 PM

फोटो-14कैप्सन- जख्मी लोग प्रतिनिधि, सुपौल जिला मुख्यालय स्थित गजना चौक पर रविवार को आपराधिक प्रवृत्ति के दबंगों ने एक मुर्गा विक्रेता पर कहर बर पाया. दबंगों ने पूर्व की तरह रविवार को मुर्गा विक्रेता कार्तिक चौधरी से मुफ्त में मुर्गा मांगा. बकाया पैसे की मांग करने और फिर मुफ्त में मुर्गा देने से इनकार करने पर स्थानीय किशोर कुमार व मो कैला ने कार्तिक चौधरी (50 वर्ष) के साथ -साथ उसकी पत्नी सुशीला देवी (45 वर्षीया), पतोहू बबली चौधरी (20 वर्षीया) और पोते यश (01 वर्ष) को लाठी और रड से पीट-पीट कर जख्मी कर दिया. घायल लोगों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है, जबकि गंभीर रूप से जख्मी यश को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार यश की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं आरोपी किशोर व कैला अभी भी पुलिस की पहुंच से बाहर है. किशोर व कैला दबंग प्रवृत्ति का है, जिससे गजना चौक के लोग भय खाते हैं. कैला पूर्व में भी जेल जा चुका है. कांड के अनुसंधान कर्ता एसआइ मिथिलेश कुमार राय ने बताया कि घटना के बाबत कांड संख्या 566/14 दर्ज किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तार का प्रयास किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version