आयुष चिकित्सकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ
सरायगढ़. राज्य सरकार द्वारा मांग नहीं माने जाने के विरोध में जिले के आयुष चिकित्सकों ने सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ कर दिया. आयुष चिकित्सक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ सुरेंद्र मंडल व सचिव डॉ तजमुल हुसैन ने बताया कि श्रज्ञजय सरकार द्वारा आयुष चिकित्सकों से आधा मानदेय का भुगतान किया जा रहा है. आयुष चिकित्सकों […]
सरायगढ़. राज्य सरकार द्वारा मांग नहीं माने जाने के विरोध में जिले के आयुष चिकित्सकों ने सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ कर दिया. आयुष चिकित्सक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ सुरेंद्र मंडल व सचिव डॉ तजमुल हुसैन ने बताया कि श्रज्ञजय सरकार द्वारा आयुष चिकित्सकों से आधा मानदेय का भुगतान किया जा रहा है. आयुष चिकित्सकों का मानदेय एलोपैथिक सामान्य चिकित्सकों के अनुरूप करने, पदस्थापन की तिथि एरियर के साथ भुगतान, बिना शर्त सेवा नियमित करने आदि मांगों को लेकर हड़ताल प्रारंभ किया गया है. बताया कि आयुष मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के बैनर तले राज्य के 1544 आयुष चिकित्सक पटना के आर ब्लॉक गोलंबर पर धरना-प्रदर्शन देंगे. धरना में जिले के आयुष चिकित्सक भी हिस्सा लेंगे.