सात शिक्षकों का हुआ स्थानांतरण

राघोपुर. प्रखंड विकास पदाधिकारी के ज्ञापांक 1618-2 के आलोक में प्रखंड क्षेत्र के सात शिक्षकों का स्थानांतरण अन्य विद्यालयों में किया गया है. जारी पत्र में स्थानांतरित शिक्षकों के दिसंबर माह के वेतन का भुगतान नव पदस्थापित विद्यालय से करने का आदेश दिया गया है, लेकिन आदेश के बावजूद कई शिक्षकों ने अब तक स्थानांतरित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 7:02 PM

राघोपुर. प्रखंड विकास पदाधिकारी के ज्ञापांक 1618-2 के आलोक में प्रखंड क्षेत्र के सात शिक्षकों का स्थानांतरण अन्य विद्यालयों में किया गया है. जारी पत्र में स्थानांतरित शिक्षकों के दिसंबर माह के वेतन का भुगतान नव पदस्थापित विद्यालय से करने का आदेश दिया गया है, लेकिन आदेश के बावजूद कई शिक्षकों ने अब तक स्थानांतरित विद्यालय में योगदान नहीं किया है. पत्र के अनुसार गत 17 अक्तूबर 2014 को प्रखंड प्रारंभिक शिक्षक नियोजन समिति की बैठक हुई थी.जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए कन्या मध्य विद्यालय सिमराही के शारीरिक शिक्षक राजेंद्र प्रसाद साह का स्थानांतरण उत्क्रमित मध्य विद्यालय अडराहा उत्तर, उत्क्रमित मवि तुरकाही के शिक्षक उमेश कुमार को मवि माणिकचंद चकला, कन्या मवि रामपुर की शिक्षिका गीता कुमारी को भैरव मवि गणपतगंज, उत्क्रमित मवि कोरियापट्टी के शिक्षक मो शाहिद रजा को उत्क्रमित मवि बौराहा , उत्क्रमित मवि नौनिया टोला के शिक्षिका बेबी कुमारी को कन्या मध्य विद्यालय सिमराही, उत्क्रमित मवि नया टोला दौलतपुर के शिक्षक गोपाल कुमार मेहता को उत्क्रमित मवि दौलतपुर व मवि हुलास के शिक्षक चंद्र किशोर यादव को मवि कोरियापट्टी स्थानांतरित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version