जनता से किये वादे भूल गये मोदी
सुपौल : महंगाई, भ्रष्टाचार, कालाधन, सांप्रदायिक उन्माद जैसे अन्य मुद्दों को लेकर वामपंथी दल के कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. भाकपा माले नेता जितेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में धरना को संबोधित करते भाकपा माले के जिला सचिव जय नारायण यादव,भाकपा जिला सचिव सुरेश्वर सिंह व माकपा […]
सुपौल : महंगाई, भ्रष्टाचार, कालाधन, सांप्रदायिक उन्माद जैसे अन्य मुद्दों को लेकर वामपंथी दल के कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया.
भाकपा माले नेता जितेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में धरना को संबोधित करते भाकपा माले के जिला सचिव जय नारायण यादव,भाकपा जिला सचिव सुरेश्वर सिंह व माकपा जिला सचिव भोला यादव ने कहा कि बड़ी उम्मीदों के साथ देश की जनता ने नरेंद्र मोदी सरकार का गठन किया, लेकिन गद्दी पर बैठते ही वे जनता से किये वादे भूल गये. उन्होंने कहा कि कॉरपोरेट जगत के प्रभाव में जन-विरोधी बिल पास किये जा रहे हैं. प्रतिरक्षा, बीमा जैसे क्षेत्रों में 49 प्रतिशत एफडीआइ देश की आर्थिक सुरक्षा पर खतरा है. कॉरपोरेट घरानों को जल, जंगल और जमीन के लूट की खुली छूट दी जा रही है. वहीं भाजपा व आरएसएस द्वारा सामाजिक, राजनीतिक व शैक्षणिक माहौल को सांप्रदायिक किया जा रहा है. उन्होंने इसके खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष का आह्वान किया. वाम पार्टियों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर संयुक्त मोरचा का गठन सुखद संदेश है.
धरना का संचालन भाकपा माले के जिला सह सचिव अरविंद कुमार शर्मा ने किया. इस मौके पर माले के वीरेंद्र सिंह, अच्छे लाल मेहता, राजदेव यादव, बद्री शर्मा, भाकपा के मो अयूब, बलराम ठाकुर, अलाउद्दीन साफी, कमल शर्मा, माकपा के शत्रुघA यादव, चंद्रभाष यादव, बालेश्वर मुखिया, नागेश्वर यादव आदि मौजूद थे.