36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिविर में अल्पसंख्यक व बालिका योजना की दी गयी जानकारी

फोटो-06केप्सन- योजनाओं की जानकारी देते अधिकारी व उपस्थित छात्राएंप्रतिनिधि,सुपौलश्रम संसाधन विभाग द्वारा कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति, महिलाओं व अल्पसंख्यकों के कौशल विकास के लिए गुरुवार को एक दिवसीय शिविर का आयोजन वार्ड नंबर 21 स्थित महिला टेक्निकल सेंटर में किया गया. अधिवक्ता मो अबू जफर की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में उपस्थित छात्र-छात्रा व लाभुकों […]

फोटो-06केप्सन- योजनाओं की जानकारी देते अधिकारी व उपस्थित छात्राएंप्रतिनिधि,सुपौलश्रम संसाधन विभाग द्वारा कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति, महिलाओं व अल्पसंख्यकों के कौशल विकास के लिए गुरुवार को एक दिवसीय शिविर का आयोजन वार्ड नंबर 21 स्थित महिला टेक्निकल सेंटर में किया गया. अधिवक्ता मो अबू जफर की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में उपस्थित छात्र-छात्रा व लाभुकों को सरकार द्वारा बालिकाओं से संबंधित मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा, मुख्यमंत्री कन्या विवाह, बालिका साइकिल योजना, बालिका पोशाक योजना, लक्ष्मी बाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन, अक्षर-आंचल योजना, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, महादलित उत्थान केंद्र सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गयी. जिला नियोजन पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के लिए नौकरी में तीन प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है. वहीं उन्हें आयु सीमा में भी तीन वर्ष की छूट दी गयी है. शिविर में अल्प संख्यक समुदाय के लिए सरकार के विशेष योजनाओं पर भी प्रकाश डाला गया. इस दौरान अल्प संख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना, छात्रवृत्ति, विशेष कोचिंग सुविधा, अल्पसंख्यक छात्रावास, शैक्षणिक ऋण, मुख्यमंत्री श्रम शक्ति योजना, तालिमी मरकज व मुसलिम तलाकशुदा महिलाओं को स्व नियोजन के लिए दी जाने वाली सहायता राशि का भी उल्लेख किया गया. अध्यक्ष श्री जफर ने बताया कि भारत सरकार के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग विधेयक 1992 के अनुसार मुसलिम, सिख, ईसाई, बौद्ध व पारसी को अल्पसंख्यक श्रेणी में रखा गया है. अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलायी जा रही हैं. इस मौके पर सरोज कुमार, गौरव सागर, मो वली आजम, फरीदउद्दीन, अब्दुल बारी, अहमद हुसैन, हाफिज इमरान, फरीद आलम समेत छात्र-छात्रा मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें