किशनपुर. किशनपुर पुलिस ने रविवार की रात गश्ती के क्रम में आसनपुर कुपहा टोल प्लाजा के समीप एक काले रंग के स्कॉर्पियो से 2326 बोतल प्रतिबंधित कफ सीरप बरामद किया. जबकि वाहन चालक गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा. जानकारी अनुसार एनएच 57 पर मझारी की तरफ से स्कॉर्पियो आ रहा था. जिसे रुकने का इशारा किया तो वह तेजी से भागने लगा. शक के आधार पर गाड़ी का पीछा गया तो चालक कोसी पुल से करीब 500 मीटर पूरब गाड़ी को सड़क पर छोड़कर अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहा. उक्त काले रंग के स्कॉपियो नंबर नंबर- बीआर 11सी-6817 की तलाशी ली गयी तो गाड़ी के पीछे वाला सीट पर पीला रंग का 12 बोरा एवं बीच वाला सीट पर 04 बोरा पाया गया. सभी बोरा को गाड़ी से नीचे उतार कर बारी-बारी से देखा तो सभी बोरा में प्रतिबंधित कफ सीरफ रखा हुआ था. गिनती करने पर कुल 2326 पीस कफ सीरफ बरामद हुआ. पुलिस द्वारा गाड़ी और कफ सीरप जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है