एक वर्ष से जले पड़े हैं ट्रांसफारमर

सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत लगाये गये ट्रांसफारमर जले हुए है. पिपराखुर्द , लौकहा के वार्ड नंबर छह व सात , कोढ़ली, लौकहा पुनर्वास, सदानंदपुर सहित अन्य जगहों पर बीते एक वर्ष से अधिक समय से विद्युत ट्रांसफारमर जला हुआ है, जबकि सांसद व विधायक द्वारा नये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 7:03 PM

सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत लगाये गये ट्रांसफारमर जले हुए है. पिपराखुर्द , लौकहा के वार्ड नंबर छह व सात , कोढ़ली, लौकहा पुनर्वास, सदानंदपुर सहित अन्य जगहों पर बीते एक वर्ष से अधिक समय से विद्युत ट्रांसफारमर जला हुआ है, जबकि सांसद व विधायक द्वारा नये ट्रांसफारमर लगाने की अनुशंसा तीन माह पूर्व ही की गयी है. इसके लिए राशि भी उपलब्ध करायी गयी है, लेकिन नया ट्रांसफारमर नहीं लगाया गया है. स्थानीय ग्रामीण दयाराम मंडल, इंद्र नारायण यादव, अजय यादव, कृष्ण देव मेहता, धीरज कुमार यादव, लक्ष्मण मुखिया, गिरधर साह, मो ताहीर हुसैन आदि ने बताया कि सारी प्रक्रिया पूर्ण होने के बावजूद इस दिशा में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए नया ट्रांसफारमर लगाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version