दो दुकानों से हजारों की चोरी, मामला दर्ज
राघोपुर. करजाइन थाना अंतर्गत करजाइन बाजार व फकिरना चौक स्थित दो दुकानों से चोरों ने गुरुवार की रात हजारों की चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार चोरों ने करजाइन थाना से महज 500 गज की दूरी पर अवस्थित गणेश स्वर्णकार के आभूषण दुकान का ताला तोड़ कर 15 हजार रुपये नकद व हजारों रुपये मूल्य […]
राघोपुर. करजाइन थाना अंतर्गत करजाइन बाजार व फकिरना चौक स्थित दो दुकानों से चोरों ने गुरुवार की रात हजारों की चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार चोरों ने करजाइन थाना से महज 500 गज की दूरी पर अवस्थित गणेश स्वर्णकार के आभूषण दुकान का ताला तोड़ कर 15 हजार रुपये नकद व हजारों रुपये मूल्य का सोना व चांदी के जेवरात उड़ा लिया. इस बाबत पीडि़त दुकानदार ने थाने में आवेदन दिया. वहीं एक अन्य घटना में चोरों फकिरना चौक स्थित अनुज्ञप्ति धारी शराब दुकान का ताला तोड़ कर आठ हजार रुपये नकद व 42 हजार रुपये मूल्य के शराब की चोरी कर ली. दुकानदार श्याम सिंह द्वारा इस बाबत थाना को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गयी है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा कांड संख्या 86/14 और 87/14 दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.