जिले में लगेंगे 200 नये विद्युत ट्रांसफारमर

प्रतिनिधि, सुपौलसांसद विकास निधि से जिले में 200 नये विद्युत ट्रांसफारमर लगाये जायेंगे. ट्रांसफारमर की खरीद व आपूर्ति की प्रक्रिया विभाग द्वारा प्रारंभ कर दी गयी है. उक्त जानकारी सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार जैन ने दी. उन्होंने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना अंतर्गत जिले के अधिकांश स्थानों पर 16 व 25 केवी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 6:02 PM

प्रतिनिधि, सुपौलसांसद विकास निधि से जिले में 200 नये विद्युत ट्रांसफारमर लगाये जायेंगे. ट्रांसफारमर की खरीद व आपूर्ति की प्रक्रिया विभाग द्वारा प्रारंभ कर दी गयी है. उक्त जानकारी सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार जैन ने दी. उन्होंने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना अंतर्गत जिले के अधिकांश स्थानों पर 16 व 25 केवी के ट्रांसफारमर जले हुए हैं. समस्या के मद्देनजर सांसद विकास निधि से ट्रांसफारमर की खरीद के लिए राशि का आवंटन कर दिया गया है. अनुशंसित सूची के अनुसार क्रमवार ट्रांसफारमर लगाया जायेगा. जिन स्थानों पर ट्रांसफारमर नहीं है, वहां भी यथाशीघ्र ट्रांसफारमर लगाया जायेगा. श्री जैन ने कहा कि ट्रांसफारमर आपूर्ति के नाम पर विभाग के कर्मचारी व बिचौलियों द्वारा अवैध राशि उगाही की सूचना मिल रही है जो आपत्ति जनक है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की किसी भी शिकायत मिलने पर उपभोक्ताओं को इसकी सूचना सांसद व उनके प्रतिनिधि को दी जानी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version