जन वितरण दुकान की जांच में गड़बड़ी उजागर
मापतौल में गड़बड़ी नहीं की जायेगी बरदाश्त फोटो-10केप्सन- दुकान की जांच करते एसडीओ सरायगढ़. अनुमंडल पदाधिकारी विमल कुमार मंडल ने शनिवार को प्रखंड के दो जन वितरण दुकान में निरीक्षण किया. भपटियाही पंचायत अंतर्गत तारकेश्वर भगत व शाहपुर-पृथ्वीपट्टी पंचायत के राम नारायण पांडेय की दुकान के निरीक्षण के क्रम में कई गड़बडि़यां पायी गयी. एसडीओ […]
मापतौल में गड़बड़ी नहीं की जायेगी बरदाश्त फोटो-10केप्सन- दुकान की जांच करते एसडीओ सरायगढ़. अनुमंडल पदाधिकारी विमल कुमार मंडल ने शनिवार को प्रखंड के दो जन वितरण दुकान में निरीक्षण किया. भपटियाही पंचायत अंतर्गत तारकेश्वर भगत व शाहपुर-पृथ्वीपट्टी पंचायत के राम नारायण पांडेय की दुकान के निरीक्षण के क्रम में कई गड़बडि़यां पायी गयी. एसडीओ ने भंडार पंजी, वितरण पंजी तथा स्टॉक में रखे अनाज की जांच की. उन्होंने विक्रेताओं को सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार अनाज वितरण का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि गेहूं के बदले चावल व चावल के बदले गेहूं तथा मापतौल में गड़बड़ी बरदाश्त नहीं की जायेगी. एसडीओ ने बताया कि दुकानों के भंडार में व्यापक गड़बड़ी पायी गयी. वहीं सूचना संधारण पट्ट भी अद्यतन नहीं था. गड़बड़ी के बाबत विक्रेताओं से स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है. जिसके उपरांत कार्रवाई की जायेगी. मौके पर बीएसओ अनिल कुमार मंडल सहित ग्रामीण मौजूद थे.