मेला समिति ने किया कंबल वितरित

फोटो-3केप्सन- कंबल वितरण करते मंत्री व विधान पार्षद, उपस्थित लाभुक. प्रतिनिधि, सुपौल राष्ट्रीय सार्वजनिक मेला समिति द्वारा रविवार को आरएसएम स्कूल परिसर में गरीब व नि: सहाय के बीच कंबल का वितरण किया गया. मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि सह वित्त मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, विशिष्ट अतिथि विधान पार्षद हारूण रसीद सहित अन्य लोगों द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 7:02 PM

फोटो-3केप्सन- कंबल वितरण करते मंत्री व विधान पार्षद, उपस्थित लाभुक. प्रतिनिधि, सुपौल राष्ट्रीय सार्वजनिक मेला समिति द्वारा रविवार को आरएसएम स्कूल परिसर में गरीब व नि: सहाय के बीच कंबल का वितरण किया गया. मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि सह वित्त मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, विशिष्ट अतिथि विधान पार्षद हारूण रसीद सहित अन्य लोगों द्वारा लाभुकों के बीच कंबल वितरित किया गया. मंत्री श्री यादव ने मौके पर मेला समिति के इस पहल की सराहना की. उन्होंने कहा कि मेला समिति की स्थापना जन कल्याणकारी कार्यों को अंजाम देने के लिए किया गया था और समिति इस प्रयास में सफल रही है. मेला सचिव युगल किशोर अग्रवाल ने बताया कि समिति द्वारा 450 लाभुकों के बीच कंबल का वितरण किया गया है. उन्होंने कहा कि कंबल के वितरण हेतु समिति के सदस्य एवं वार्ड पार्षदों का सहयोग लिया गया ताकि गरीब, असहाय, विकलांग व अन्य जरूरतमंद लोगों को लाभान्वित किया जा सके. बताया कि समिति द्वारा जनहित में हर वर्ष इस तरह का आयोजन किया जाता है. इस अवसर पर पूर्व विधायक लखन ठाकुर एवं दिलेश्वर कामैत, डीडीसी हरिहर प्रसाद, सदर एसडीओ विमल कुमार मंडल, एसडीपीओ अशोक कुमार, बीडीओ आर्य गौतम,पूर्व सचिव हेमकांत झा, नप के उप मुख्य पार्षद रमेंद्र कुमार रमण, मेला संवेदक हंसराज यादव, लालेश्वर विश्वास, जगदीश यादव, अमर कुमार चौधरी,राम विलास कामत, सुब्रत मुखर्जी, रंजू झा, रीना बाला, योग माया देवी, ओम प्रकाश यादव, गुंजन सिंह, गणेश सिंह, अब्दुल करीम, मो फरीद अंसारी , संदीप मोहनका आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version