वाहन की ठोकर से बालक की मौत

फोटो-7कैप्सन- शव के पास विलाप करते परिजन.छातापुर. थाना क्षे़त्र अंतर्गत चुन्नी चरणै पथ में रविवार को बिना नंबर के एक काले रंग की मैजिक की चपेट में आने से बालक (पांच) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. ठोकर मारने के बाद भाग रहे सवारी से लदी मैजिक को ग्रामीणों ने खदेड़ कर मध्य विद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 7:02 PM

फोटो-7कैप्सन- शव के पास विलाप करते परिजन.छातापुर. थाना क्षे़त्र अंतर्गत चुन्नी चरणै पथ में रविवार को बिना नंबर के एक काले रंग की मैजिक की चपेट में आने से बालक (पांच) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. ठोकर मारने के बाद भाग रहे सवारी से लदी मैजिक को ग्रामीणों ने खदेड़ कर मध्य विद्यालय चुन्नी के समीप पकड़ लिया. चालक हसनपुर निवासी कारी पासवान को मैजिक सहित बस्ती पर ले जाया गया, जहां से चालक मैजिक छोड़ कर फरार हो गया . घटना में मृत बालक चुन्नी निवासी पथलू मंडल का पुत्र अमन कुमार बताया जा रहा है. घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि वाहन को जब्त कर पुलिस द्वारा कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है. इधर बालक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है. स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण पीडि़त परिवार को ढाढ़स देने में जुटे हैं.

Next Article

Exit mobile version