पीएचसी के निरीक्षण में गड़बड़ी उजागर

सरायगढ़. अनुमंडल पदाधिकारी विमल कुमार मंडल ने शनिवार को पीएचसी परिसर का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में कई प्रकार की गड़बड़ी उजागर हुई, जिस पर एसडीओ ने कड़ा ऐतराज जताया. निरीक्षण के वक्त अस्पताल में बेड का बुरा हाल था. जर्जर बेड से गद्दा गायब था, वहीं सतरंगी चादर नहीं बिछाया गया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 7:02 PM

सरायगढ़. अनुमंडल पदाधिकारी विमल कुमार मंडल ने शनिवार को पीएचसी परिसर का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में कई प्रकार की गड़बड़ी उजागर हुई, जिस पर एसडीओ ने कड़ा ऐतराज जताया. निरीक्षण के वक्त अस्पताल में बेड का बुरा हाल था. जर्जर बेड से गद्दा गायब था, वहीं सतरंगी चादर नहीं बिछाया गया था. अस्पताल के खिड़की का शीशा भी टूटा था. एसडीओ श्री मंडल ने मरीजों से भी पूछताछ की. इस क्रम में मरीजों ने बताया कि उन्हें नाश्ता व भोजन उपलब्ध नहीं कराया गया है. एसडीओ ने मौके पर उपस्थित चिकित्सक उमेश कुमार को कड़ी फटकार लगाते हुए विधि -व्यवस्था में सुधार करने का निर्देश दिया. वहीं मरीजों को ठंड से बचाव हेतु यथाशीघ्र खिड़की का शीशा मरम्मत कराने तथा मरीजों को भोजन मुहैया कराने का निर्देश दिया. उन्होंने जर्जर बेड को भी दुरुस्त करने व चादर बिछाने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version