बिहार बंद का जिले में मिला-जुला रहा असर

फोटो-07कैप्सन- प्रदर्शन करते नियोजित शिक्षक व संघ के सदस्यप्रतिनिधि, सुपौलबिहार राज्य अनुबंध-मानदेय-नियोजित सेवाकर्मी संयुक्त मोरचा द्वारा सोमवार को घोषित बिहार बंद का जिले में मिला-जुला असर रहा. बंद को लेकर मोरचा व महासंघ गोप गुट के नेता व कार्यकर्ता सुबह से बाजार बंद कराते देखे गये. जुलूस की शक्ल में शहर के प्रमुख मार्गों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 8:02 PM

फोटो-07कैप्सन- प्रदर्शन करते नियोजित शिक्षक व संघ के सदस्यप्रतिनिधि, सुपौलबिहार राज्य अनुबंध-मानदेय-नियोजित सेवाकर्मी संयुक्त मोरचा द्वारा सोमवार को घोषित बिहार बंद का जिले में मिला-जुला असर रहा. बंद को लेकर मोरचा व महासंघ गोप गुट के नेता व कार्यकर्ता सुबह से बाजार बंद कराते देखे गये. जुलूस की शक्ल में शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते कार्यकर्ता समान कार्य का समान वेतन लागू करो, श्रम का शोषण बंद करो आदि नारे लगा रहे थे. इस अवसर पर महासंघ गोप गुट के जिलाध्यक्ष रवींद्र नारायण सिंह, सचिव सूर्य नारायण दिनकर, पवन कुमार सिंह, मो अतहर अलि, किशोर कुमार पाठक, नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव पुष्पराज, आइटी सेवा संघ के शशिकांत श्याम, एमडीएम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार, शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष जाहिद अख्तर समेत प्रतिभा कुमारी, निधि कुमारी, अनंत कुमार, मुनेश्वर सिंह, मो नसीम, राज कुमार, अशोक कुमार ठाकुर, पंकज प्रभात, मिराज आलम आदि मौजूद थे. कटैया-निर्मली प्रतिनिधि के अनुसार, शिक्षक संघ व महासंघ गोप गुट के आह्वान पर सोमवार को बिहार बंद का पिपरा प्रखंड में मिला-जुला असर रहा. बंद को लेकर संघ के सदस्यों ने रतौली-जरौली संकुल क्षेत्र स्थित विद्यालयों में शिक्षण कार्य स्थगित रखा. संकुल समन्वयक अरविंद कुमार राम ने बताया कि सभी नियोजित शिक्षक पठन-पाठन कार्य से अलग रहे. बताया कि विद्यालय में बच्चों को छुट्टी दे दी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version