दो घर जले, हजारों की क्षति
फोटो -11कैप्सन – अगलगी में नष्ट घर कटैया-निर्मली. पिपरा प्रखंड स्थित पथरा उत्तर पंचायत के दशियाबही गांव में सोमवार को हुई अगलगी की घटना में एक ही परिवार के दो घर जल गये. इस घटना में हजारों की संपत्ति नष्ट हो गयी. जानकारी के अनुसार मो इसराइल के घर सोमवार को आग लग गयी. इस […]
फोटो -11कैप्सन – अगलगी में नष्ट घर कटैया-निर्मली. पिपरा प्रखंड स्थित पथरा उत्तर पंचायत के दशियाबही गांव में सोमवार को हुई अगलगी की घटना में एक ही परिवार के दो घर जल गये. इस घटना में हजारों की संपत्ति नष्ट हो गयी. जानकारी के अनुसार मो इसराइल के घर सोमवार को आग लग गयी. इस घटना में उनके दो घर समेत घर में रखे कपड़ा, नकदी, वर्तन समेत अन्य घरेलू सामग्री जल कर नष्ट हो गया. वहीं आग की चपेट में आने से एक भैंस के झुलस गयी, जबकि आग की चपेट में आने से दो बकरियों की मौत हो गयी. ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी अग्नि शमन दल को दी गयी. जिसके बाद पहुंची दमकल की दो गाडि़यों व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. पीडि़त द्वारा अंचल कार्यालय व स्थानीय थाना को सूचना देकर मदद की गुहार लगायी गयी है.