प्रधान मौलवी के विरुद्ध ग्रामीणों का प्रदर्शन
फोटो-12कैप्सन- प्रदर्शन करते ग्रामीणकिसनपुर. प्रखंड अंतर्गत मदरसा हासमियां परसाही के प्रधान मौलवी की मनमानी के खिलाफ स्थानीय ग्रामीणों व बच्चों ने रविवार के अपराह्न मदरसा के बाहर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना था कि अपने निजी स्वार्थ के कारण मौलवी द्वारा मदरसा को थरबिटिया पुनर्वास की जगह नरही पुनर्वास में संचालित किया जा रहा है. […]
फोटो-12कैप्सन- प्रदर्शन करते ग्रामीणकिसनपुर. प्रखंड अंतर्गत मदरसा हासमियां परसाही के प्रधान मौलवी की मनमानी के खिलाफ स्थानीय ग्रामीणों व बच्चों ने रविवार के अपराह्न मदरसा के बाहर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना था कि अपने निजी स्वार्थ के कारण मौलवी द्वारा मदरसा को थरबिटिया पुनर्वास की जगह नरही पुनर्वास में संचालित किया जा रहा है. पुनर्वासित अधिकांश ग्रामीण कोसी कटाव के कारण विस्थापित हो कर परसाही में बस गये हैं. बावजूद प्रधान मौलवी द्वारा मदरसा को अपने आवासीय परिसर में ही संचालित किया जा रहा है. इस संबंध में जिलाधिकारी समेत संबंधित अधिकारियों को कई बार सूचित करते कार्रवाई की मांग की गयी है. बावजूद समस्या जस की तस है. ग्रामीणों ने कहा कि मदरसा का स्थानांतरण जब तक नहीं किया जायेगा, उनका आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर ग्रामीण मो अफरोज, मो अनवारुल, मो अब्दुल जब्बार, मो निजाम समेत मदरसा के बच्चे प्रदर्शन में शामिल थे.