वीरपुर में इंटर परीक्षा में 24 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
अनुमंडल मुख्यालय के छह परीक्षा केंद्रों पर सोमवार को सातवें दिन इंटरमीडिएट परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ.
वीरपुर. अनुमंडल मुख्यालय के छह परीक्षा केंद्रों पर सोमवार को सातवें दिन इंटरमीडिएट परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. दोनों ही पालियों में कुल मिलाकर 24 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. जानकारी अनुसार, अब तक किसी भी केंद्र पर किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित नहीं किया गया है. परीक्षा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी अनुसार, एलक़ेए उच्च विद्यालय वीरपुर में पहली पाली तीन और दूसरी पाली में एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जया महिला कॉलेज वीरपुर परीक्षा केंद्र पर पहली पाली में दो, क़ेएस कॉलेज वीरपुर में पहली पाली में चार जबकि दूसरी पाली में एक, आदर्श कोसी महिला इंटर कॉलेज वीरपुर परीक्षा केंद्र पर पहली पाली तीन और दूसरी पाली में दो, राजकीय 2 उच्च विद्यालय वीरपुर परीक्षा केंद्र पर पहली पाली में चार जबकि दूसरी पाली में दो और उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बसंतपुर परीक्षा केंद्र पर दोनों ही पालियो में एक एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है