सूमो से 240 बोतल शराब बरामद, चालक गिरफ्तार
भपटियाही थाना पुलिस ने रविवार को वाहन चेकिंग के दौरान चिकनी गांव के पास पूर्वी कोसी तटबंध पर टाटा सूमो गाड़ी से 240 बोतल देसी नेपाली शराब के साथ चालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
सरायगढ़. भपटियाही थाना पुलिस ने रविवार को वाहन चेकिंग के दौरान चिकनी गांव के पास पूर्वी कोसी तटबंध पर टाटा सूमो गाड़ी से 240 बोतल देसी नेपाली शराब के साथ चालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. प्रभारी थानाध्यक्ष आकाश आनंद ने बताया कि रविवार को संध्या गस्ती के दौरान वाहन चेकिंग करने के क्रम में चिकनी गांव के पास एक टाटा सूमो गाड़ी को रोका गया तो गाड़ी से बैग में रखें 240 बोतल देसी नेपाली शराब बरामद हुआ. इसके बाद गाड़ी चालक पिपरा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 निवासी नवीन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत गाड़ी को जब्त कर भपटियाही थाना केस संख्या 33/ 25 दर्ज कर चालक नवीन कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है