किसनपुर : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में नकली खाद की बिक्री बेरोक टोक जारी है. लाइसेंसी दुकानदार सहित इस धंधे में शामिल लोग प्रशासन व किसानों की आंख में धूल झोंक कर मालामाल हो रहे हैं.
नकली खाद के प्रयोग से जहां खेतों में पैदावार पर असर पड़ रहा है. वहीं किसानों को आर्थिक क्षति भी उठानी पड़ रही है, जबकि इन बातों से कृषि विभाग व प्रशासनिक अधिकारी अंजान बने हुए हैं. जानकारी के अनुसार किसनपुर प्रखंड समेत आसपास के क्षेत्रों में नकली खाद बेचने में एक बड़ा गिरोह सक्रिय है. जिनके द्वारा नकली खाद का खेप कोसी तटबंध के रास्ते नेपाल तक पहुंचाया जा रहा है. सूत्रों की माने तो कोसी तटबंध का रास्ता हमेशा से ही अवैध समानों को नेपाल तक पहुंचाने व लाने का सबसे उपयुक्त मार्ग माना जाता है. इस गिरोह से जुड़े लोग इसी रास्ते का प्रयोग कर इन दिनों नकली खाद का कारोबार कर किसानों को ठगने का काम कर रहे हैं.