राज किशोर को मिली सदर थाना की कमान
फोटो-5केप्सन- राज किशोर बैठा प्रतिनिधि,सुपौल पुलिस निरीक्षक राज किशोर बैठा को सदर थाना का थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. उन्होंने मंगलवार को पद भार ग्रहण किया. श्री बैठा दरभंगा जिला से स्थानांतरित होकर आये हैं. गौरतलब है कि 30 नवंबर को राम सहाय राय के सेवानिवृत्त होने के बाद अब तक सुपौल सर्किल के पुलिस […]
फोटो-5केप्सन- राज किशोर बैठा प्रतिनिधि,सुपौल पुलिस निरीक्षक राज किशोर बैठा को सदर थाना का थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. उन्होंने मंगलवार को पद भार ग्रहण किया. श्री बैठा दरभंगा जिला से स्थानांतरित होकर आये हैं. गौरतलब है कि 30 नवंबर को राम सहाय राय के सेवानिवृत्त होने के बाद अब तक सुपौल सर्किल के पुलिस निरीक्षक इंद्रजीत बैठा ने थानाध्यक्ष का पदभार संभाल रखा था. पद भार ग्रहण करने के बाद थानाध्यक्ष श्री बैठा ने बताया कि सीओ के सहयोग से भूमि विवाद का निपटारा उनकी प्राथमिकता सूची में होगी.