स्वच्छता मिशन की सफलता को लेकर बैठक
पिपरा. स्वच्छ भारत मिशन की सफलता को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीसीपी भवन में मंगलवार को बीडीओ ज्योति गामी की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें बीडीओ ने पंचायतवार निर्मित शौचालय व शौचालय निर्माण के इच्छुक लाभार्थियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर सूची तैयार कर विभाग […]
पिपरा. स्वच्छ भारत मिशन की सफलता को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीसीपी भवन में मंगलवार को बीडीओ ज्योति गामी की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें बीडीओ ने पंचायतवार निर्मित शौचालय व शौचालय निर्माण के इच्छुक लाभार्थियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर सूची तैयार कर विभाग को समर्पित किया जाय, ताकि त्वरित गति से कार्य पूर्ण किया जा सके. इस मौके पर पीएचइडी के सहायक अभियंता राजीव चौधरी, कनीय अभियंता मनोज पोद्दार, जिला समन्वयक अविनाश कुमार सिन्हा, प्रखंड समन्वयक मुकेश कुमार, मनोज कुमार, महिला समाख्या की वीणा भारती, रानी देवी, नीतू कुमारी, मुखिया मकसूद अहमद खां, वीरेंद्र मंडल, वीरेंद्र पासवान, रेखा सिंह, नीलम देवी, कमल प्रसाद आदि मौजूद थे.