पांच जनवरी से बनेगा स्मार्ट कार्ड

-राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बनेगा स्मार्ट कार्डफोटो-6केप्सन- कार्यशाला को संबोधित करते डीएम व उपस्थित अन्य. प्रतिनिधि, सुपौल जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा के शुभारंभ को लेकर जिला पदाधिकारी एलपी चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें जिलाधिकारी श्री चौहान ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 6:01 PM

-राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बनेगा स्मार्ट कार्डफोटो-6केप्सन- कार्यशाला को संबोधित करते डीएम व उपस्थित अन्य. प्रतिनिधि, सुपौल जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा के शुभारंभ को लेकर जिला पदाधिकारी एलपी चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें जिलाधिकारी श्री चौहान ने कहा कि सभी बीपीएल परिवारों को नि: शुल्क स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य बीमा योजना प्रारंभ की गयी है. उन्होंने कहा कि योजना के तहत पांच जनवरी से लाभुकों का स्मार्ट कार्ड बनना शुरू ाहे जायेगा. वहीं लाभार्थियों को योजना का लाभ एक फरवरी से प्रारंभ होगा. जिले में स्मार्ट कार्ड बनाने की जिम्मेवारी सरकार द्वारा विडाल हेल्थ केयर चेन्नई को दी गयी है. डीएम ने मौके पर योजना की सफलता व प्रचार-प्रसार के लिए सभी बीडीओ व सीडीपीओ को आवश्यक निर्देश दिया. उप विकास आयुक्त हरिहर प्रसाद ने कहा कि यह योजना विगत दो-तीन वर्षों से चलायी जा रही है. बावजूद लोगों में जागरूकता का अभाव है. कहा कि योजना में बीपीएल परिवार के पांच सदस्यों को शामिल किया गया है. प्रत्येक लाभुक को 30 हजार रुपये तक की स्वास्थ्य सुविधा मुफ्त में प्रदान की जायेगी. कार्ड बनाने हेतु मात्र 30 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. कार्यशाला के दौरान हेरोजन की पीड़ा नामक वृत्त चित्र भी दिखाया गया. विडाल हेल्थ केयर के रवि श्रीवास्तव सुरेंद्र राय आदि ने भी कार्यशाला के दौरान योजना की विस्तृत जानकारी दी. इस अवसर पर जिले के सभी बीडीओ ,सीडीपीओ एवं संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version