टीइटी परिणाम कार्ड का वितरण
सुपौल. जिला शिक्षा कार्यालय में बुधवार को उर्दू एवं बांगला पास हुए टीइटी अभ्यर्थियों के बीच परिणाम कार्ड का वितरण किया गया. यह परिणाम कार्ड संशोधित है जो संशोधित परिणाम प्रकाशित होने के बाद निर्गत किया गया है.जिले में कुल 408 अभ्यर्थी बांगला और उर्दू में पास हुए हैं.संशोधन से पूर्व 260 अभ्यर्थी ही पास […]
सुपौल. जिला शिक्षा कार्यालय में बुधवार को उर्दू एवं बांगला पास हुए टीइटी अभ्यर्थियों के बीच परिणाम कार्ड का वितरण किया गया. यह परिणाम कार्ड संशोधित है जो संशोधित परिणाम प्रकाशित होने के बाद निर्गत किया गया है.जिले में कुल 408 अभ्यर्थी बांगला और उर्दू में पास हुए हैं.संशोधन से पूर्व 260 अभ्यर्थी ही पास हुए थे.13 अंकों का अधिमान्य दिये जाने के बाद संशोधित परिणाम की घोषणा हुई है.परिणाम कार्ड का वितरण लिपिक मनोज कुमार पाल की देख रेख में शांति पूर्वक संपन्न हुआ.