पब्लिक विजिलेंस कमेटी गोद लेगी पंचायत

-विजिलेंस कमेटी बनायेगी भ्रष्टाचार मुक्त पंचायतफोटो -05कैप्सन – अनिल कुमार सिंह का फाइल फोटोप्रतिनिधि, सुपौलपब्लिक विजिलेंस कमेटी नये वर्ष का आगाज नये अंदाज में करने जा रही है. सुशासन दिवस के अवसर पर कमेटी के सचिव अनिल कुमार सिंह ने वर्ष 2015 में सदर प्रखंड के गोठ बरूआरी पंचायत को गोद लिया है. उन्होंने घोषणा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 6:03 PM

-विजिलेंस कमेटी बनायेगी भ्रष्टाचार मुक्त पंचायतफोटो -05कैप्सन – अनिल कुमार सिंह का फाइल फोटोप्रतिनिधि, सुपौलपब्लिक विजिलेंस कमेटी नये वर्ष का आगाज नये अंदाज में करने जा रही है. सुशासन दिवस के अवसर पर कमेटी के सचिव अनिल कुमार सिंह ने वर्ष 2015 में सदर प्रखंड के गोठ बरूआरी पंचायत को गोद लिया है. उन्होंने घोषणा की है कि उक्त पंचायत को निर्धारित एक वर्ष में पूर्णत: भ्रष्टाचार मुक्त पंचायत बनाया जायेगा. इस प्रकार प्रति वर्ष एक पंचायत का चयन कर भ्रष्टाचार मुक्त सह आदर्श पंचायत के रूप में विकसित किया जायेगा. श्री सिंह ने घोषणा करते हुए कहा कि पंचायतों में भ्रष्ट जन प्रतिनिधि, भ्रष्ट सरकारी कर्मी और बिचौलियों की तिकड़ी कैंसर बन चुकी है और गांवों में विकास का पहिया ठप है. जब तक विकास की निर्मल धारा गांव से होकर नहीं गुजरेगी तब तक पंचायत, जिला, राज्य और देश के विकास की बात बेमानी है. स्याह सच यह है कि करोड़ों रुपये पंचायत में खर्च किये जाने के बावजूद धरातल पर उपलब्धि शून्य है. गांव के लोग तेजी से गरीब हो रहे हैं और भ्रष्ट जन प्रतिनिधि, कर्मी और बिचौलिये तेजी से फल-फूल रहे हैं. श्री सिंह ने कहा कि गोठ बरूआरी पंचायत का चयन कर एक कठिन शुरुआत की जा रही है, जिसमें आम जनों की सहभागिता आवश्यक है. उन्होंने सुशासन दिवस के अवसर पर भ्रष्ट लोगों से जन हित में पाप कर्म से दूर रहने की अपील करते हुए शेष बचे समय को सदकर्मो में लगाने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version