शिविर में नेत्र रोगियों की जांच
फोटो-3केप्सन- जांच करते चिकित्सक. कटैया-निर्मली पिपरा प्रखंड के निर्मली पंचायत में बुधवार को मुख्यमंत्री योजना के तहत महादलित टोला में शिविर लगा कर मुफ्त में लोगों के नेत्र का परीक्षण किया गया. मौके पर मौजूद डॉ पीके चौधरी ने बताया कि योजना सिर्फ महादलितों के लिए है. इसमें सभी रोगी के आंख की जांच की […]
फोटो-3केप्सन- जांच करते चिकित्सक. कटैया-निर्मली पिपरा प्रखंड के निर्मली पंचायत में बुधवार को मुख्यमंत्री योजना के तहत महादलित टोला में शिविर लगा कर मुफ्त में लोगों के नेत्र का परीक्षण किया गया. मौके पर मौजूद डॉ पीके चौधरी ने बताया कि योजना सिर्फ महादलितों के लिए है. इसमें सभी रोगी के आंख की जांच की जाती है. उसके दूसरे दिन शिविर के माध्यम से चश्मा दिया जायेगा. वहीं एएनएम रेखा कुमारी ने बताया कि शिविर में पहुंचे 36 लोगों के नेत्र का परीक्षण हुआ. जिसे चश्मा दिया जायेगा. मौके पर पिंकी देवी सहित अन्य मौजूद थे.