भाजपा के अलग होते ही विकास की गति ठप : चौपाल

फोटो-05कैप्सन- संबोधित करते सदस्यता प्रभारी किसनपुर. सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित गोल चौक पर शिविर का आयोजन किया गया. सदस्यता प्रभारी महामाया चौधरी के नेतृत्व में आयोजित शिविर को संबोधित करते पूर्व विधान पार्षद कामेश्वर चौपाल ने कहा कि भाजपा के अलग होते ही राज्य में विकास की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 7:03 PM

फोटो-05कैप्सन- संबोधित करते सदस्यता प्रभारी किसनपुर. सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित गोल चौक पर शिविर का आयोजन किया गया. सदस्यता प्रभारी महामाया चौधरी के नेतृत्व में आयोजित शिविर को संबोधित करते पूर्व विधान पार्षद कामेश्वर चौपाल ने कहा कि भाजपा के अलग होते ही राज्य में विकास की गति थम सी गयी है. विधि-व्यवस्था पूरी तरह लचर है. इसके कारण आपराधिक घटनाओं में वृद्धि दर्ज की जा रही है. वहीं विकास के कार्य भी ठप पड़ गये हैं.पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शंकर चौधरी ने संगठन की मजबूती पर बल देते कहा कि पूरे देश में भाजपा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्य व नीति का लोगों द्वारा व्यापक समर्थन किया जा रहा है. झारखंड, जम्मू -कश्मीर, महाराष्ट्र व हरियाणा के चुनाव परिणाम इसका उदाहरण है. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के बाद बिहार में भी भाजपा की सरकार बनने की उम्मीद जताते सदस्यता अभियान को सफल बनाने की अपील की. प्रभारी श्री चौधरी ने कहा कि उन्होंने प्रखंड क्षेत्र में पांच हजार नये सदस्य बनाने का संकल्प लिया है. जिसके तहत जगह-जगह पर सदस्यता शिविर का आयोजन किया जा रहा है. मौके पर करीब 100 लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर राम प्रसाद मंडल, रघुनंदन साह, रामदेव पंडित, जय नारायण यादव, विनोद राम, जगदीश प्रसाद यादव, केदार झा, प्रेम कुमार झा, संजय चौधरी, कारी चौधरी, राम प्रसाद साह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version