सरायगढ़. स्थानीय बीएन इंटर महाविद्यालय परिसर में शनिवार को शिविर का आयोजन कर बैंक कर्मियों द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारियों का खाता खोला गया.
शिविर में बनैनियां पंचायत के लाभुकों को लाभ देने के उद्देश्य से उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक भपटियाही, छिटही हनुमाननगर के लाभुकों के लिए पीएनबी शाखा सिमरी तथा सरायगढ़ पंचायत के पेंशन धारियों का खाता एसबीआइ सरायगढ़ शाखा के माध्यम से खोला गया.
इस दौरान लक्ष्मी बाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन, इंदिरा गांधी विधवा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन व बिहार नि:शक्तता पेंशन के लाभुकों का खाता भी खोला गया. मौके पर बीडीओ वीरेंद्र कुमार ने बताया गया कि लौकहा, मुरली तथा ढ़ोली पंचायत के पेंशन धारकों का खाता 30 दिसंबर को खोला जायेगा. शिविर में बैंक के शाखा प्रबंधक, कर्मी, पंचायत सचिव, विकास मित्र व पेंशन धारी मौजूद थे.